By  
on  

Gullak 4 Review: घर से शुरू होकर घर पर ही खत्म होता है “गुल्लक” सीजन 4, एडल्टिंग और पेरेंटिंग के इर्द-गिर्द घूमती खूबरत कहानी

Movie Review : गुल्लक (सीजन 4)

कलाकार : जमील खान , गीतांजलि कुलकर्णी , वैभव राज गुप्ता , हर्ष मायर , सुनीता राजवर , शिवांकित सिंह परिहार और हेली शाह

निर्देशक: श्रेयांश पांडे

निर्माता :अरुणाभ कुमार

ओटीटी : Sony Liv 

रिलीज : 7 जून 2024

रेटिंग: 3.5 Moons 

हमारे देश में मिडिल क्लास की कहानियां छोटे परदे पर हमेशा ही हिट रही हैं। पिछले कुछ सालों में 'पंचायत' से लेकर 'मिर्जापुर' तक हर घर की कहानियों का स्वाद हिंदी भाषी दर्शकों ने अलग-अलग तरीके से लिया है। ओटीटी के आने से यह स्वाद लोगों को और भी पसंद आने लगा है। अब टीवीएफ ने हिंदी ऑडियंस की पसंद को ध्यान में रखते हुए सोनी लिव पर पांच एपिसोड वाली अपनी चर्चित वेब सीरीज ‘गुल्लक’ का चौथा सीजन रिलीज कर दिया है। इस सीजन में बच्चे अब बड़े हो गए हैं। अन्नू- अमन की खटपट, घर को लेकर उठापटक और किशोरावस्था वाले रोमांस की दस्तक, गुल्लक सीज़न 4 को समअप करती है। तो चलिए करते हैं 5 एपीसोड के इस शो का रिव्यू।

गुल्लक सीजन 4 में मिश्रा परिवार के बच्चे अब बड़े हो रहें हैं। जहां अन्नू अब नौकरी वाला जिम्मेदार लड़का बन गया है तो वहीं अमन अब जूनियर कॉलेज जाने लगा है। कहते हैं ना कि किशोरावस्था में आपके बड़े होने के साथ बढ़ते हैं आपके हार्मोन्स, फीलिंग्स और साथ ही बड़ी हो जाती है जबान। और जबान को सही दिशा देने के लिए बच्चों के साथ पेरेंट्स को भी बड़ा होना पड़ता है। तो मोटी बात है की पूरी कहानी एडल्टिग और पेरेंटिंग के इर्द-गिर्द बनाया गया है। दाल में देसी घी की तरह इस बार भी बिट्टू की मम्मी का दिखेगा तड़का। बोनस पार्ट बताएं तो सीरीज में हुई है एक सुकन्या की एंट्री अब ये लव एंगल है या नहीं ये तो आपको शो में ही पता चलेगा।

इस सीजन में, शो सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक किरदार और उनके अभिनेता को चमकने का भरपूर समय मिले। कम से कम सब अपनी कहानी के हीरो तो हों ही। अंतिम एपिसोड में पारिवारिक दृश्य आपके दिल को छू जाएगा। संतोष मिश्रा और उनकी पत्नी शांति, दोनों को बहादुरी दिखाने के मज़ेदार अवसर मिलता हैं। गीतांजलि कुलकर्णी स्क्रीन पर अपने किरदार को बखूबी बयां करती हैं। वैभव राज गुप्ता द्वारा अन्नू और हर्ष मायर द्वारा अमन के रूप में निभाए गए किरदार भी हर बार की तरह ही काबिल-ए-तारीफ हैं। सुनीता राजवर एक बार फिर हमेशा मौजूद रहने वाली लेकिन अनाम पड़ोसी के रूप में बिल्कुल मजेदार लगती हैं। इस बार शो में कई नए किरदारों की एंट्री हुई है और उनमें सबसे हाईलाइट में है कबाड़ी वाला। हेली शाह भी छोट से किरदार में शो में देखने को मिलती है जो विजुकल ट्रीट जैसा लगता है। हेली को लोग अगले सीजन में देखने के लिए खासा उत्साहित है। लेकिन क्यों उत्साहित है ये गुत्थी तो शो देखने के बाद ही पता चलेगी।

गुल्लक सीरीज की USP हमेशा से उसकी राइटिंग रही है। जो इन किरदारों को अजीबोगरीब लेकिन भरोसेमंद परिस्थितियों में डालती है। निर्देशक श्रेयांश पांडेय खुद बनारस के एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं, इसलिए उन्होंने इन कहानियों को व्यक्तिगत रूप से अनुभव किया है। इन कहानियों को कैमरे पर फिल्माने में भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। आखिरी एपिसोड में पारंपरिक भारतीय और आधुनिक पैरेंटिंग के बीच की बारीक रेखा को भावनात्मक दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया गया है। 'गुल्लक' जैसी हल्की-फुल्की कहानियों के शो में भावनात्मक दृश्यों को सही तरीके और समय पर समाहित करना एक बड़ी चुनौती होती है, जिसमें निर्देशक सफल रहे हैं।

यदि आप हिंदी और हिंदीभाषी वेब सीरीज के शौकीन हैं या पारिवारिक शो देखना पसंद करते हैं, तो गुल्लक आपके लिए एकदम परफेक्ट वॉच है। शो उस मोड़ पर खत्म होगा जहां आप मिश्रा परिवार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होंगे लेकिन वो क्या है ना अगले सीज़न का इंतजार तो करना ही पड़ेगा। तो जल्दी से सोनी लिव ऐप खोलिए और छोटा का मिश्री जैसा शो बिंजवॉच कर डालिए। 

​​

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive